शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के सविन्यास, विकास से संबंधित आधारभूत समंकों का संकलन तथा प्रशासकीय उपयोग हेतु वांछित सांख्यिकी का संकलन, सर्वेक्षण, विश्लेषण एवं मूल्यांकन आदि के द्वारा समाजार्थिक स्थिति का स्पष्ट एवं वास्तविक चित्रांकन करने का महत्वपूर्ण दायित्व आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय का है । शासन के विभिन्न विभागों की सांख्यिकी गतिविधियों में समन्वय स्थापित करना एवं विकास योजनाओं के लिये महत्वपूर्ण सांख्यिकी को उपलब्ध कराने का उत्तरदायित्व भी इसी संचालनालय का है । उपरोक्त कार्यों के महत्व को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन ने आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय को राज्य में सांख्यिकी गतिविधियों के समन्वय हेतु नोडल एजेंसी/शीर्षस्थ अभिकरण घोषित किया है ।
शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के सविन्यास, विकास से संबंधित आधारभूत समंकों का संकलन तथा प्रशासकीय उपयोग हेतु वांछित सांख्यिकी का संकलन, सर्वेक्षण, विश्लेषण एवं मूल्यांकन आदि के द्वारा समाजार्थिक स्थिति का स्पष्ट एवं वास्तविक चित्रांकन करने का महत्वपूर्ण दायित्व आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय का है ।
राज्य शासन ने संचालक, आर्थिक एवं सांख्यिकी को विभागाध्यक्ष के अतिरिक्त जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, १९६९ के अंतर्गत मुख्य रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) का दायित्व भी सौंपा है, जिसके परिपालन में संचालनालय द्वारा प्रदेश में जन्म-मृत्यु पंजीयन का कार्य ग्रामीण एवं नगरीय इकाईयों के माध्यम से कराया जा रहा है ।
Latest News / News/Press Release are not available!!!
Today's Quote To advise is not to compel.